हल्द्वानी शहर के फतेहपुर मेंअंग्रेजों ने बनाया था 118 साल पहले 52 डांठ

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के फतेहपुर में अंग्रेजों का बनायाबावन डांठ अब टूरिस्ट स्पॉट बनने जा रहा है. इस पुल का निर्माण अंग्रेजों ने 1904 के आसपास किया था. 118 साल पुरानी इस ऐतिहासिक जगह को नए रंग रूप में लोगों के बीच लाया जा रहा है. इस डांठ में 52 पिलर हैं और इसी वजह से इसका नाम 52 डांठ पड़ा. इस नहर की लंबाईकरीब एक किलोमीटर है, जो फतेहपुर से लामाचौड़ तक गुजरती है.

रामनगर रोड पर कठघरिया से डेढ़ किलोमीटर आगे फतेहपुर स्थित है. फतेहपुर पहुंचते ही आप वन विभाग के दफ्तर से होते हुए बावन डांठ पहुंच सकते हैं. मुख्य सड़क से इसकी दूरी करीब एक किलोमीटर है.

52 डांठ के सौंदर्यीकरण के लिए नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह ने 78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. इसके सौंदर्यीकरण के साथ ही इस डांठ से बहने वाली नहर को एक बार फिर शुरू किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को खेती के लिए पानी मिल सकेगा.

बरसात में किसानों को मिलेगा पानी

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस बारे में कहा कि नहर का काम पूरा होने से बरसात के दिनों में दर्जनों गांवों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा.जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता व मानकोंका विशेषध्यान रखते हुए पारदर्शिता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने जल्द से जल्द नहर की सफाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

You cannot copy content of this page