पत्नी व पति के झगड़े से डरा पति खुदकुशी करने पहुंचा
नैनीताल । मल्लीताल निवासी एक युवक का पांच वर्ष पूर्व यहीं रहने वाली एक दूसरे समुदाय की युवती से निकाह हुआ। कुछ समय तक उनका वैवाहिक जीवन ठीक रहा, लेकिन इसी दौरान उसके पति का एक युवती से प्रेम प्रसंग की कहानी शुरू हो गई । कुछ दिनों तक प्रेम प्रसंग चलता रहा ,एक दिन युवक की पत्नी को इस बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद उसने पति से इस बात की सच्चाई पूछी। हालांकि पति ने किसी तरह मसला शांत कर दिया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। बाद में स्थिति ऐसी हो गई कि इस बात का आपस में तीनों को पता लग गया। जिसके बाद विवाद शुरू होने लगे। इधर, शुक्रवार सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान युवक की पत्नी तथा उसकी प्रेमिका के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवक आत्महत्या करने के लिए नैनी झील किनारे पहुंच गया। गनीमत रही कि राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे बचा लिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को कोतवाली बुलाया। इस बीच यहां भी जमकर हंगामा हुआ। आपस में तीनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि प्रकरण में मेडिकल के बाद कार्रवाई की गई है।