कालाढूंगी रोड में लगे फड़ वह रेड़ी से लोगों का चलना हो गया है दूभर, पुलिस की छत्र छाया है इन पर
हल्द्वानी। शहर की सड़कें वैसे ही संकरी हैं और अतिक्रमण इन सड़कों का गला घोट रहा है। कालाढूंगी रोड पर 38 ठेलियां पूरी सड़क को जाम कर रही हैं। इन 38 ठेलियों, खोखों के कारण करीब एक लाख की आबादी जाम झेल रही है। दुकानों के आगे लगाए जाने वाली ठेली, फड़ से सीधे तौर पर व्यापारी, नगर निगम, पुलिस को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं।पुलिसकर्मी खड़े रहने पर भी इनकी तरफ मुंह फेरकर मसगूल रहते हैं ,दूसरी तरफ ठेले खुलेआम बड़ी दुकानों के सामने अपना माल बेच रहे थे। बड़े दुकानदार व्यापार करने में मशगूल थे और बाहर उनकी दुकान के ठीक सामने फल, मूंगफली आदि के ठेले खड़े रहते थे। दुकानदारों ने आज तक इनकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से कभी नहीं की।
उधर सड़क पर सवारी भरते ई-रिक्शा, टेपों भी जाम का कारण हैं। नियमानुसार यहां पर एक या दो वाहन ही सवारी भरने चाहिए, ये सवारी लेकर चले जाएं तो दूसरे वाहनों को यहां पर खड़ा होना चाहिए। लेकिन यहां पर एक दर्जन से अधिक वाहन खड़े मिल जाएंगे। दुकानदार से लेकर प्रशासनिक अमला कभी भी सड़क और दुकानों के सामने खड़ी इन ठेलियों, फड़ को नहीं हटवाते हैं। अगर ये ठेली-फड़ कालाढूंगी रोड से हट जाए तो कालाढूंगी रोड पर लगने वाला 50 प्रतिशत जाम कम हो जाए।