फर्जी कागजों से जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर महिला ने हड़पे 15 लाख
बाजपुर। एक व्यक्ति ने एसएसपी को तहरीर देकर महिला पर जमीन के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
मूल रूप से कानपुर और हाल में ओमेक्स रिवेरा रुद्रपुर निवासी सूरज सिंह कुशवाह ने एसएसपी को तहरीर सौंपी। उसने कहा कि एक महिला ने बाजपुर के गांव बेरिया दौलत में भूमि का कुल 0.9480 हेक्टेअर रकबा बताकर विक्रय करने के लिए 1.18 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट का करार किया। उसने इस साल 20 फरवरी को महिला को आरटीजीएस के माध्यम से साढ़े आठ लाख और 21 फरवरी को एक लाख रुपये नकद दिए। इसी दिन 50 हजार रुपये नेट बैंकिंग के माध्यम से दिए।
कराया गया। कागजों की जांच के दौरान आरोपी महिला को पांच सितंबर 23 को पांच लाख रुपये दिए गए। उसके बाद महिला जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए टालमटोल करती रही। जमीन और कागजों की पड़ताल करने पर पता चला कि महिला ने फर्जी दस्तावेजों से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया है, जबकि महिला की जमीन बौर नदी में डूब चुकी है। आरोपी महिला की ओर से अन्य दूसरे व्यक्ति के भूमि की चौहदी के कागजात लगाकर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया गया। आरोपी महिला गुरविंदर कौर कनाडा भी जाती रहती है। जबकि मूल रुप से महिला बाजपुर के सूद बस्ती भौना इस्लामनगर की रहने वाली है। केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी गुरविंदर कौर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई देवेंद्र मेहता को सौंपी गई है।