फर्स्वाण ने महिला चिकित्सक की अभद्रता के खिलाफ दिया धरना, सीएमओ की ओर से लिखित में कार्यवाही का आश्वासन पर धरना खत्म
बागेश्वर। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ललित फर्स्वाण ने जिला अस्पताल की एक महिला चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना दिया। सीएमओ के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया ं
पूर्व विधायक फर्स्वाण का कहना था कि इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक ने एक जनप्रतिनिधि के सामने पीड़ित के साथ अभद्रता की, जो जायज नहीं है। लोग अस्पताल में उचित उपचार के लिए आते हैं, न कि चिकित्सकों की अभद्रता सहन करने के लिए। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से लिखित में कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना खत्म किया। धरने पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी, प्रकाश बाछमी अंकुर ,उपाध्याय आदि कई कांग्रेसी मौजूद थे।