पिथौरागढ जिले में बनेगी पहली सीमेंट फैक्ट्री, युवाओं को मिलेगा रोजगार
पिथौरागढ़ । उत्तराखंड पर्यटन के अलावा उद्योगों के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां बनाई हैं, जिससे निवेशकों की भी प्रदेश में उद्योग लगाने में दिलचस्पी बढ़ी है। इसी कड़ी में प्रदेश में जल्द ही पहली सीमेंट की फैक्ट्री लगने वाली है। ये फैक्ट्री पिथौरागढ़ में स्थापित होगी। इस उद्योग के लिए जरूरी कच्चे माल लाइम स्टोन की जरूरत होती है, जिसके पिथौरागढ़ में पर्याप्त भंडार मिले हैं। बड़े उद्योग समूहों ने यहां सीमेंट उत्पादन के लिए पहल की, यहां फैक्ट्री स्थापित करने मे दिलचस्पी दिखाई है। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में करीब 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में लाइमस्टोन का विशाल भंडार मिला है। कब बनेगा इसे लेकर लोगो का कहना है कि 10 से 15 साल तक लग सकते है ।