उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहला हिमपात, निचले इलाकों में हल्की ठंड
पिथौरागढ़ । उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ, तो निचले इलाकों में ठंड की शुरुआत हो गई। चंपावत में तीन दिन से काफी उमस हो रही थी। 11 दिन बाद बुधवार को बूंदाबांदी और फिर 10 मिनट तक बारिश ने लोगों को राहत दी।
ैधारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात हुआ। इसके चलते निचले इलाकों में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धारचूला के गुंजी में बुधवार को बूंदाबांदी हुई। गुंजी से लगी ऊंची चोटियों और पंचाचूली सहित मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।