देहरादून में राजपुर सीट पर खजानदास खर्च करने में अव्वल तो कैंट में धस्माना आगे
देहरादून विधानसभा चुनाव में मैदान में डटे सूरमा प्रचार-प्रसार में हाथ खोलकर खर्च कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सामने प्रत्याशियों ने खर्च का जो ब्योरा पेश किया गया, उससे तो यही लग रहा है। विधानसभा राजपुर रोड और कैंटोमेंट विधानसभा सीट के निर्वाचन व्यय लेेखा पंजिका की जांच की गई। इसमें राजपुर रोड विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी खजानदास खर्च के मामले में अब तक सबसे आगे हैं।
कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। खजानदास अब तक अपनी विधानसभा में 2.39 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं, जबकि कैंट सीट से कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना 9 लाख से अधिक खर्च कर चुके हैं। कैंट सीट से एक प्रत्याशी ने खर्च का ब्योरा पेश नहीं किया, जिसे नोटिस भेजा जा रहा है।
नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। झंडा, बैनर, पोस्टर, बैठक से लेकर डोर टू डोर प्रचार में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग भी सतर्क है और प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे एक-एक रुपये के खर्च पर आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन आयोग की अलग-अलग टीमें प्रत्याशियों के खर्च पर खुद तो नजर रख ही रहीं हैं साथ ही प्रत्याशियों को भी नियमित रूप से अपने खर्चों का ब्योरा दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है। बाकायदा निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्चों की जांच भी शुरू कर दी है।