हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच बच्चे, अस्पताल में भर्ती
लालकुआं । सगाई समारोह के लिए टेंट लगाते समय लोहे का पोल हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पोल में आए करंट से पांच किशोर झुलस गए। इस घटना से सगाई समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे दो किशोरों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया जबकि तीन को लालकुआं के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को वार्ड छह में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मकान में किराए पर रह रहीं बबीता की बेटी ज्योति की सगाई थी। सुबह 10 बजे परिवार के किशोर टेंट के लिए लोहे के पाइप छत पर चढ़ा रहे थे। इस दौरान एक पाइप मकान के पीछे से गुजर रही रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पोल पर करंट फैलने से पांचों किशोर झुलस गए। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
परिजन पुलिस की मदद से पांचों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दो किशोरों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया। तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया।