पांच दिन बाद युवती का शव गौला नदी में मिला
हल्द्वानी। काठगोदाम पुल से कूदी युवती का शव पांच दिन बाद गौला नदी में बुधवार सुबह उतराया मिला। परिजनों ने युवती के शव की शिनाख्त की। पुलिस का कहना है कि शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर मिला है।
जानकारी के मुताबिक 22 अक्तूबर की दोपहर एक युवती ने काठगोदाम पुल से गौला नदी में छलांग लगा दी थी। युवती को कूदते हुए एक टेंपो चालक ने देख लिया था। चालक ने घटना की जानकारी पुुलिस को दी। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने युवती को बरामद करने के लिए जल पुलिस के साथ गोताखोरों की टीम को लगाया। टीम ने नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का पता नहीं चल सका।
बुधवार सुबह खेड़ा गांव के लोग गौला नदी के किनारे गए थे। लोगों ने नदी के बीचोंबीच एक युुवती का शव उतराया देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घंटों रेस्क्यू कर शव को पानी से निकाला। पानी के तेज बवाह के चलते शव को निकालने में काफी दिक्कत हुई। टेंपो चालक के युवती को पहचानने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
युवती के जीजा सोनू ने शव की शिनाख्त कुल्यालपुरा नवाबी रोड निवासी स्वर्गीय हरीश की पुत्री हर्षिता के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्षिता की शादी 28 नवंबर को तय थी। इससे पहले विवाद होने पर वह घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।