उत्तराखंड के हर युवा को देंगे रोजगार, बेरोजगारों को पांच हजार हर माह भत्ता अरविंद केजरीवाल

ख़बर शेयर करें

21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में दुरुस्त करेंगे क्या यह संभव है

आगामी विधान सभा चुनाव के लिए संखनाद कर चुकी आम आदमी पार्टी ने सूबे में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। रविवार को पार्टी के राष्घ्ट्रीय संयोजक और दिल्घ्ली के मुख्घ्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुमाऊं की राजधानी कहे जाने वाले शहर हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं।

सरकारी और निजी सेक्टर में 80 फीसद नौकरी स्थानीय युवाओं के लिए रिजर्व होगी।
छह माह में एक लाख नौकरी तैयार करेंगे
जॉब पोर्टल उत्तराखंड के बच्चों के लिए बनाएंगे, जहां नौकरी देने और लेने वाले दोनों होंगे।
एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा रोजगार और पलायन का मंत्रायलय।

हल्द्वानी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार के अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान युवाओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की है। उत्तराखंड में केजरीवाल का यह तीसरा दौरा था और उन्होंने युवा वोटरों को लुभाने के लिए छह बड़ी घोषणाएं कीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी दौरे के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी।

इस दौरान एक बैंक्घ्वेट हाल में प्रेस वाता करते हुए युवाओं को लेकर कई लोक लुभावने घोषणाएं कीं। कहा कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार उपलब्घ्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए पार्टी ने पूरा प्घ्लान तैयार किया है। कहा कि जब तक परिवार के किसी एक युवा को रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक उस परिवार के एक युवक को पांच हजार हर माह दिया जाएगा। चलिए बिंदुवार प्रेस कांफेंस के दौरान की गईं उनकी बातों को जानते हैं।

हल्द्वानी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, कॉल तक रिसीव नहीं करते अधिकारी
हल्द्वानी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, कॉल तक रिसीव नहीं करते अधिकारी
21 सालों में सत्ताधारी पार्टियों ने नदियां, पहाड़ और जंगलों का लूटा। आम आदमी पार्टी 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में दुरुस्त करेंगे।

You cannot copy content of this page