भ्रष्ट आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर ईडी की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाई गई मशीन
निदेशालय के अधिकारियों को अब तक कितनी सम्पत्ति मिली इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
कैश गिनने के लिए मंगाई 2 मशीन।
आई एफएस अधिकारी के आवास पर दस्तावेजों की भी जांच जारी।
देहरादून । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उत्तराखंड में बुधवार को छापेमारी जारी है। एक ओर जहाँ पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी जारी यही वहीं दूसरी ओर अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी ने रेड डाली है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को अब तक कितनी सम्पत्ति मिली इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अधिकारी सुशांत पटनायक के आवास पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं।
आई एफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के आवास पर ईडी अधिकारी करीब 8 घंटों से मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। ईडी अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए दो मशीन बुलवाई है। सुशांत पटनायक के आवास पर दस्तावेजों की भी जांच की गई है।
पिछली बार आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक उस समय चर्चा में आए थे जब एक महिला ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब ईडी अधिकारी बुधवार सुबह से सुशांत पटनायक के आवास पर मौजूद हैं। किस मामले की जांच करने अधिकारी पहुंचे हैं यह सार्वजानिक नहीं किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भी अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
सुशांत पटनायक
उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटा दिया
देहरादून । उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक पर गाज गिरी है. शासन ने सुशांत पटनायक को उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटा दिया है. कार्रवाई वन विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता के मामले में की गई है. जांच पूरी होने तक सुशांत पटनायक वन विभाग मुख्यालय से अटैच रहेंगे. वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के खिलाफ जांच की भी अनुशंसा की गई है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बिना देर किए बड़ी कार्रवाई की. आपको बताते चलें कि सुशांत पटनायक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात रह चुके हैं.
वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक पर गिरी गाज
प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि महिला संबंधी अपराध बेहद गंभीर विषय हैं. उन्होंने बताया कि महिला ने लिखित रूप में शिकायत की थी. वन विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता के मामले में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक को पद से हटाया गया है. उन्होंने बताया कि सुशांत पटनायक को पद से हटाते हुए मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला संबंधी अपराधों के लिए काफी गंभीर हैं.
महिलाओं के प्रति शोषण की शिकायत पर कार्रवाई का सख्त निर्देश है. इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है. देर शाम आरोपी अधिकारी को उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटाकर वन मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में तैनात महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि सुशांत पटनायक ने अश्लील हरकत की. महिला ने सबूत भी शासन के सामने पेश किए थे. शासन ने गंभीरता दिखाते हुए भ्रष्ट आईएफएस आईएफएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर दी.