फूड प्वाइजनिंग से जवाहर नवोदय के 17 बच्चे पड़े बीमार ,हर वक्त बासी भोजन परोसा जाता है
गरुड़ (बागेश्वर)। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार (गरुड़) के 17 बच्चे मंगलवार रात अचानक बीमार हो गए। मंगलवार रात खाना खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत बताई। बच्चों की हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन ने सभी को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक प्रथमदृष्टया फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लग रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर, डीएम ने मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भोजन के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग की है
जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के कक्षा छह, सात और आठ में पढ़ने वाले 17 बच्चे मंगलवार रात खाना खाने के कुछ देर बाद बीमार हो गए। बीमार बच्चों को बार-बार उल्टी आने स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। स्कूल प्रशासन बुधवार सुबह बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए मोहन सिंह मेहता सीएचसी लेकर आए ।