75 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ,मनरेगा कर्मचारी संगठन ने हड़ताल जारी रखने का एलान
े बागेश्वर । अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास के निर्देशों को मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि 29 यानी शनिवार से सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने को कहा गया था।
यहां मनरेगा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष रावत ने कहा कि एक सूत्रीय मांग को लेकर वह 75 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 21 मई को शासन से पत्र आया और बिना शर्त 29 मई से काम पर लौटने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वह निकाले जाने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अपनी मांग पूरी होने के बाद काम पर लौटेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। वहीं मनरेगा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण गांव में मनरेगा के कार्य ठप हो गए हैं। जिससे गांव में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गांवों में मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। गांवों में मनरेगा के निर्माण कार्यों के मास्टररोल जारी नहीं हो रहे हैं। निर्माण कार्यों के एमआईएस फीड नहीं हो रहे हैं। किए गए निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बैठक में सभी पदाधिकारी व कर्मवारी मौजूद थे ।