केदारेश्वर मैदान के लिए 48 लाख की धनराशि अवमुक्त ,जागरूक युवा मंच कपकोट की मेहनत रंग लायी
कपकोट(बागेश्वर) । केदारेश्वर मैदान को शीघ्र मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग लम्बे समय से जागरूक मंच के युवाओं का संघर्ष रंग लाया । चुनावी माहौल को देखते हुए केदारेश्वर मैदान के लिए वर्तमान में 48 लाख धनराशि स्वीकृत हुआ है।
जागरूक मंच के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कपकोटी ने बताया कि केदारेश्वर मैदान इस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है यहां पर उत्तरायणी मेले से लेकर कई सांस्कृतिक आयोजन ,राजनैतिक पार्टियों की सभाएं व रैलियां इसी मैदान में होती है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस मैदान में खेल प्रतिभा में रूचि रखने वालों का भविष्य सवांरने का स्थल है। आजतक यह मैदान उपेक्षा का शिकार रहा ।जागरू मंच के पदाधिकरियों के अथक प्रयास से आज क्षेत्र का महत्वपूर्ण मैदान बन गया है इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने इस मैदान के सौर्दयकरण के लिए अभी 48 लाख की धनराशि अवमुक्त की है जिसका निमार्ण सीघ्र ही शुरू किया जाना है।
आज शुक्रवार को शुभमुर्हत निकालकर कार्य आरम्भ करने से पूर्व पूजा अर्चना की ,इस मौके पर क्षेत्र के विधायक बलवंत सिंह र्भौयाल , जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर बसंती देव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, जागरूक मंच के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे ।
जागरुक मंच के अध्यक्ष हडसन ऐठानी ने कहा कि कपकोट तहसील में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का दबदबा भी है। ताइक्वांडो से लेकर वालीबाल और क्रिकेट में खिलाड़ी जिले का नाम रोशन भी कर रहे हैं। लेकिन तहसील स्तर पर मैदान नहीं होने का खिलाड़ी दंश झेल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कपकोट के केदारेश्वर मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। घोषणा रंग लाई है और मिनी स्टेडियम निर्माण को धनराशि स्वीकृत हुई। इस मैदान को बनाने के लिए अभी दो करोड़ की स्वीकृति होना वांकि है।
कपकोट जागरूक मंच अध्यक्ष हरीश ऐठानी उर्फ हडसन, उपाध्यक्ष गजेंद्र कपकोटी, सचिव विनोद कपकोटी, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह बसेड़ा ने मुख्मंत्री धामी का आभार व्यक्त किया ।