सास की साड़ी पहनकर पति के लिए वोट मांग रही हैं इंदिरा हृदयेश की बहू ,हल्द्वानी के लोगों के बीच पहली बार आई सुमित की पत्नी मनिका

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष रहीं दिवंगत इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को टिकट दिया है. सुमित भावनात्मक होकर मां के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन सुमित की पत्नी भी इस मामले में पीछे नहीं. सुमित की पत्नी मनिका हृदयेश हल्द्वानी शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर पति सुमित हृदयेश के लिए वोट मांग रही हैं. मनिका के वोट मांगने का अंदाज बिल्कुल अलग है. उनका पहनावा भी जुदा-जुदा सा है.। आजतक पहली बार पहनी होगी मनिका ने साड़ी वह भी वोट मांगने के लिए लोगों को दिखाने के लिए कि मेरी सांस साड़ी ही पहनती थी ।

हल्द्वानी. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. ऐसे में प्रत्याशी तरह-तरह से जनता से वोट मांग रहे हैं. कई बार भावनात्मक अपील हो रही हैं. हल्द्वानी में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष रहीं दिवंगत इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को टिकट दिया है. सुमित भावनात्मक होकर मां के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन सुमित की पत्नी भी इस मामले में पीछे नहीं. सुमित की पत्नी मनिका हृदयेश हल्द्वानी शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर पति सुमित हृदयेश के लिए वोट मांग रही हैं. मनिका के वोट मांगने का अंदाज बिल्कुल अलग है. उनका पहनावा भी जुदा-जुदा सा है.

दरअसल मनिका अपनी सास इंदिरा हृदयेश की साड़ी और शॉल पहनकर चुनाव प्रचार के लिए निकल रही हैं. मनिका ने माना है कि उनके पास सास इंदिरा हृदयेश को याद करने का इससे अच्छा कोई जरिया नहीं. मनिका ने दावा किया कि उन्होंने इंदिरा की अलमारी से निकालकर सीधी साड़ी पहनी है. यही नहीं शॉल भी वह इंदिरा की पसंद का ही पहन रही हैं.

You cannot copy content of this page