पानी के लिए तरसे 10 हजार से अधिक परिवार, मंत्री बंशीधर भगत ने नहीं सुनी लोगों की समस्या
10 हजार से अधिक परिवार पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हैं
हल्द्वानी। चंबल पुल के पास से गुजरने वाली मुख्य पेयजल लाइन रकसिया नाले की वजह से आजतक नहीं जुड़ सकी। जिसे बिठौरिया और लालडांठ क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप है। इसके अलावा फुटकुआं नलकूप खराब होने से इससे जुड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इससे दोनों क्षेत्रों में 10 हजार से अधिक परिवार पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हैं। हालांकि जलसंस्थान टैंकरों से प्रभावित क्षेत्रों में पानी वितरित कर रहा है।
पहाड़ों पर तेज बारिश होने के चलते बुधवार रात रकसिया नाला उफान पर आने की वजह से चंबलपुल के नीचे से होकर जा रही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। बृहस्पतिवार को भी रकसिया नाले में पानी रहने के कारण पेयजल लाइन ठीक नहीं हो सकी थी। जलसंस्थान की टीम ने शुक्रवार दोपहर पेयजल लाइन को ठीक कर दिया था मगर कुछ देर बाद फिर से रकसिया नाला आने के कारण पेयजल लाइन टूट गई। इस कारण शनिवार सुबह भी पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
शनिवार को भी जलसंस्थान के कर्मचारी पेयजल लाइन ठीक करने पहुंचे लेकिन बारिश होने के कारण रकसिया नाला आने पर लाइन ठीक नहीं कर सके। जलसंस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया रविवार को फिर से पेयजल लाइन को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी वितरित किया जा रहा है। अगर प्रभावित क्षेत्र में टैंकर की आवश्यकता हो तो लोग जलसंस्थान कार्यालय में दूरभाष पर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा फुटकुआं में स्थित नलकूप भी खराब हो गया है, इससे फुटकुआं गांव के साथ ही आसपास के इलाके में पानी की दिक्कत बनी हुई है।