पूर्व और मौजूदा मुख्यमंत्री एक दूसरे को दोषारोपण करने से प्रदेश की गरीमा को आघात: हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

पूर्व सीम व कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की जुबानी जंग में राज्य की गरीमा को आघात पहुंचा है।प्रदेश के उच्च पद जिससे पूरा सरकारी तंत्र चलता है वह ऐसी बयानबाजी से प्रदेश की पूरी जनता की जुबान पर है।

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर सरकार और भाजपा के रवैये पर तीखे सवाल दागे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़े को लेकर पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच दोषारोपण पर भाजपा को जवाब देना चाहिए। दोषारोपण करने वाले दोनों व्यक्ति भाजपा से संबद्ध हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार भी भाजपा की ही थी। वर्तमान तीरथ सिंह रावत सरकार भी भाजपा की ही है। एक-दूसरे पर दोषारोपण कर जनता को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान जितने बड़े पैमाने पर यह फर्जीवाड़ा हुआ, इससे उत्तराखंड कलंकित हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधान रहने के बजाय यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कौन दोषी है और किन्हें बचाने की कोशिश हो रही है,

आखिर तीरथ सिंह रावत ने ऐसी बचकानी हरकत नहीं करनी चाहिए ,पद की गरीमा को के अनुरूप ही बयानबाजी करनी चाहिए चाहे यह मामला उनके कार्यकाल में हो या न हो वे एक प्रदेश के मुखिया है।

You cannot copy content of this page