पूर्व सीएम तीर्थ सिंह रावत मिले विनोद मिश्रा से
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचने के दौरान भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनोद मिश्रा से मुलाकात कर उनके भाई की मौत पर दुख जताया और उन्हें सांत्वना दी।
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजन और हवन यज्ञ कर हरिद्वार शहर की तरफ प्रस्थान किया। यहां उन्होंने भाजपा नेता विनोद मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्हें विनोद मिश्रा के भाई शांतिभूषण मिश्रा की मौत की जानकारी मिली थी। जिससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। आज अपने हरिद्वार आने का मौका मिला तो विनोद मिश्रा से उनके भाई की मौत पर दुख जताते हुए ढांढस बंधाया।