कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा में शामिल
हल्द्वानी। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज खुल्बे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने चम्पावत उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में ही प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने चंपावत में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। खुल्बे के भाजपा में शामिल होने पर विधायक सरिता आर्या, संजय पांडे, रामू पांडे, नरेश खुल्बे, गणेश जोशी, दीपक खुल्बे, पूरन बृजवासी, मोहन बिष्ट, दिनेश राणा ने खुशी जाहिर की है।