हल्द्वानी सर्किट हाउस में 11 करोड़ के कामों का लोकार्पण व 97 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया
हल्द्वानी । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नैनीताल जिले को रविवार 108 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। एक दिनी दौरे पर आए सीएम ने 11 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब 97 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। कोरोना से निपटने में सरकार का काम शानदार रहा है। कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों की मदद के लिए ठोक काम कर रही है।
रविवार को निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से मुख्यमंत्री तीरथ रावत सर्किट हाउस मैदान में आयोजित शिलान्यास स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने 11.39 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही करीब 97.69 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा की।
इन योजना का लोकार्पण
- भीमताल विधानसभा स्थित स्यूड़ा बडैत पेयजल योजना, पस्तोला पेयजल योजना
- लालकुआं विस के चोरगलिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण और गोरापड़ाव मौल तिराहे के चौड़ीकरण
20 में से 14 योजनाएं लालकुआं विधानसभा की
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जिन 20 योजनाओं का सर्किट हाउस में शिलान्यास किया है, उसमें 14 योजनाएं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की है। भीमताल की तीन, रामनगर की दो और नैनीताल की एक परियोजना है। लालकुआं के लिए जिन भी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनमें 80 प्रतिशत काम सीसी मार्ग निर्माण के हैं।