उत्तराखंड में भारी बारिश, चकराता में बादल फटने से चार लोग लापता

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है ,लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

देहरादून । चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में बादल फटने से काफी नुकसान होने की खबर है। इस हादसे में चार लोगों के लापता होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण बिजनाड़ में छानी में रहने वाले कालिया, फंकियारु व गुंता की छानी में मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से एक लड़का और दो लड़कियां लापता बताए जा रहे हैं। बहरहाल, बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।वहीं, भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे-58 (ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे) पर कोडियाला और ब्यासी के पास भारी भूस्खलन आने से रास्त बंद हो गया। फिलहाल कोडियाला के पास दो मशीनरी रास्ते से मलबा हटाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि यह रास्त कुछ देर में खुल जाएगा।

You cannot copy content of this page