10 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानीl आचार संहिता में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का तोबड़तोड़ अभियान जारी है। रामनगर, काठगोदाम और बेतालघाट पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम ने गौला पुल रोड के पास चेकिंग के दौरान जांच के लिए एक ई-रिक्शा को रोका। पुलिस ने ई-रिक्शा से अंग्रेजी शराब की 7 पेटियां बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक पटरानी खन्स्यू निवासी देव सिंह पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और उनकी टीम ने 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ सुमित वर्मा पुत्र अरविन्द वर्मा निवासी ख्य्याम बार रामनगर और आनन्द पुत्र भीमराम निवासी पनौली रानीखेत अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया। जबकि बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद और उनकी टीम ने त्रिलोक चंद्र पुत्र स्व. विशन राम निवासी ग्राम दनखौरी ऊंचाकोट बेतालघाट को घिरौली पुल के पास से 98 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ पकड़ा।