चार साल पहिले तीनपानी के लोगों से किए वादे को भूल गये विधायक दुम्का

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । लालकुआं विधान सभा के विधायक नवीन दुम्का ने चुनाव के वक्त वादा किया था कि इंद्रानगर हल्द्वानी क्षेत्र के तीनपानी को आ रहे गंदे नाले का डायवर्जन किया जायेगा व स्थानीय व्यापारियों व जनता को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी लेकिन आज चार साल गुजर गये 2022 चुनाव आने वाला है वे अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पा रहे है। आज भी समस्या ही बनी है। आज भी जस की तस है।
तीन पानी वाले नाले में इंद्रानगर हल्द्वानी क्षेत्र से गंदा पानी आने की समस्या काफी पुरानी है। बरसात के समय में अक्सर यह नाला चौक हो जाता है। जिस कारण गंदगी सड़क व लोगों के प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासी इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले वर्तमान विधायक नवीन दुम्का ने भी इस नाली का डाइवर्जन कर समस्या के समाधान के लिए कई बार आंदोलन किए थे, और वादा किया था कि वह विधायक बनेंगे तो इस समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। श्री दुम्का ने इस समस्या को अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया। लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। तीनपानी के निवासियों का कहना है विधायक झूठ बोलते है वही कैबीनेट मंत्री बंशीधर भगत से मिले । कैबीनेट मंत्री अपने ही विधान सभा क्षेत्र में ही कोई काम नहीं करा पा रहे है तो दूसरे विधान सभा में क्या काम करा पायेगें ।

You cannot copy content of this page