भारत में कोरोना की चौथी लहर? तेजी से बढ़ा Omicron XBB Variant
नई दिल्ली ।ओमिक्रॉन कहीं नहीं गया है और Coronavirus की चौथी लहर का खतरा अभी तक बना हुआ है। चीन में एक्सपर्ट्स की नींद उड़ाने के बाद अब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड-19 के केसों में ओमिक्रॉन का नया XBB Variant सबसे ज्यादा मिल रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 9 भारतीय राज्यों में इसके मामले दिख चुके हैं।
भारत में Omicron XBB Variant के केस कहां मिले?
ओमिक्रॉन अपना रूप लगातार बदल रहा है और इसका नया वैरिएंट एक्सबीबी तेजी से फैल रहा है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के 36 मामले मिले थे। आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 3 से 9 अक्टूबर 2022 तक ओमिक्रॉन का यह वैरिएंट करीब 35 देशों में फैल चुका है।