निवेश में लाभ का झांसा देकर 6.60 लाख की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें

पंतनगर। साइबर ठगों ने बाजार में निवेश कर लाभ दिलाने का झांसा देकर पंतनगर विवि के डेयरी फार्म के सहायक लेखाकार से छह लाख 60 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पंतनगर की टॉ कॉलोनी निवासी और शैक्षणिक डेयरी फार्म नगला में सहायक लेखाकर डिकेंद्र सिंह रावत ने साइबर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसने फेसबुक पर एक आईडी पर दोस्ती का अग्रह भेजा था। इसके बाद उसकी आईडी संचालक से मेसेंजर पर बात होने लगी। इसी बीच आईडी संचालक ने उसे दो व्हाट्सएप नंबर दिए थे और इन नंबरों पर भी उसकी बातचीत हुई थी। इसी बीच उक्त फेसबुक दोस्त ने एक दिन उसे बड़ा लाभ कमाने और रुपये दोगुने करने की बात कहते हुए एक लिंक भेजा।

डिकेंद्र ने लिंक खोलकर इंटरनेशनल ट्रेडिंग मार्केट के पेज पर फेसबुक दोस्त की ओर से बताई गई बातों के अनुसार पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये फोन.पे से ट्रांसफर कर दिए। उसे लाभ का भरोसा दिलाने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते में 12ए 000 रुपये क्त्रस्ेडिट कर दिए। इसके बाद उसने छह जनवरी से 16 जनवरी तक चार बार में 6ए60ए000 रुपये अज्ञात व्यक्ति की ओर से बताए गए खातों में डाल दिए लेकिन जब उससे और रुपये की मांग की गई तो उसे ठगी का अहसास हुआ था।
स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 9.33 लाख की ठगी

You cannot copy content of this page