अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन मौना रामगढ़ होते जा रहे है
अल्मोड़ा। क्वारब-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग शनिवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इस कारण अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों का संचालन मौना-रामगढ़ होकर हुआ। इस चक्कर में यात्रियों को अधिक समय और किराया चुकाना पड़ा।
सड़क में आवश्यक कार्य के चलते क्वारब-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में तीसरे दिन शनिवार को भी यातायात का संचालन नहीं हुआ। इस कारण अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज, केमू की बस, टैक्सियां, ट्रक आदि वाहन शनिवार को भी वाया मौना-रामगढ़ संचालित हुए।
मौना रामगढ़ के रास्ते हल्द्वानी की दूरी बढ़ने के साथ ही किराया में भी इजाफा हुआ है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। खासकर टैक्सी का सफर अधिक महंगा हुआ है। इस रास्ते टैक्सी में हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को 500 रुपये किराया चुकाना पड़ रहा है।
वहीं केमू, रोडवेज में भी इस रास्ते यात्रा करने पर किराया अधिक देना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में क्वारब-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
क्वारब-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने से शनिवार को भी रोडवेज की कई बसों का संचालन नहीं हुआ। रोडवेज स्टेशन सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अल्मोड़ा-बागेश्वर, अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोडा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर आदि बसों का संचालन बंद रहा। बसें न चलने से यात्रियों को दिक्कतें हुईं।