बस से उतरे पीठासीन अधिकारी, सड़क के बीच में रखी ईवीएम, चालक से बोले- अब आगे बढ़ाकर देख

ख़बर शेयर करें

बरेली । हाफिजगंज में सोमवार को पोलिंग पार्टी लेकर जा रहे बस चालक और पीठासीन अधिकारी में कहासुनी हो गई, जिससे बीच सड़क पर हंगामा हो गया। गुस्साए पीठासीन अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट लेकर बस से नीचे उतर गए। मशीनें बस के आगे रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे हाफिजगंज बाईपास पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिसकर्मी व पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों ने पीठासीन अधिकारी को समझाया। अधिकारियों से बात करने के बाद पीठासीन अधिकारी बस में बैठकर रवाना हुए। 

जिले में मंगलवार को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को परसाखेड़ों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। एक बस पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही थी, जिस पर वाहन संख्या 237 लिखा हुआ था। चालक ने हाफिजगंज बाईपास चौराहे पर बस को रोक दिया। उसमें बैठे पोलिंग पार्टी के सदस्य जलपान करने के लिए दुकानों से खरीदारी करने लगे। इसी बीच एक पीठासीन अधिकारी और बस चालक के बीच कहासुनी हो गई। 

You cannot copy content of this page