सत्ता की हनक से बागेश्वर के विधायक ने चुनाव आयोग की आचार संहिता का पालन करने से किया इंनकार
बागेश्वर । आचार संहिता का पालन न करने पर विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। यही तो सत्ता की हनक है। विधायक दास पर आरोप है कि उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए।
अगर केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो डर किस बात का यही बात विधायक चंदन राम दास ने सोची होगी तभी खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन किया साथ ही कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया किया चुनाव इसी लिए विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। विधायक दास पर आरोप है कि उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए। रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से भीड़ जुटाई। कोविड नियमावली का उल्लंघन किया। कहा था कि इस दौरान भाजपा से विधायक चंदन दास ने साज-बाज उपकरण भी वितरित किए।
चुनाव आचार संहिता के मामले में विधायक की शिकायत आई थी। उन्हें नोटिस भेजा गया है। 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। यदि जवाब नहीं आया तो अग्रिम कार्रवाई होगी। हरगिरी, रिटर्निंग आफिसर, विधानसभा बागेश्वर