आखिर छात्रों को कब मिलेंगे किताबेंनए शिक्षा सत्र शुरु का एक सप्ताह बीतने पर भी नहीं पहुंची पूरी पुस्तकें

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर । सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक केे छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें बांटी जानी हैं। शासन से प्राप्त पुस्तकों को सीआरसी स्तर से विद्यालयों में बंटवाया जा रहा है। हालांकि अप्रैल के दो सप्ताह बीतने के बाद भी जिले के स्कूलों तक किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में पूरी किताबें नहीं मिल सकीं हैं। एक से आठ तक की कक्षाओं की 11 विषयों की किताबें कम आईं हैं, जिनमें कक्षा सात के किसी भी विषय कीकिताब नहीं आई है। वहीं कक्षा तीन और पांच में बाल संस्कृत विषय की पुस्तक नहीं पहुंची है। हाईस्कूल-इंटर की 56 विषयों की पुस्तकें भी नहीं पहुंच सकी हैं। उपलब्ध विषयों में आठ कक्षा नौ की और एक कक्षा 12 के विषय की पुस्तक मिली है। कक्षा 10 और 11 के किसी भी विषय की किताब नहीं आई है।

You cannot copy content of this page