नामी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह पकड़ा, चला रहे थे कॉल सेंटर

ख़बर शेयर करें

देहरादून ।कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर रोड पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में कॉल सेंटर चला रहे थे। इनमें एक साइबर ठग देहरादून और एक पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाैन का रहने वाला है।

इनके पास से दो लैपटॉप, प्रीएक्टिवेटेड सिम, मोबाइल और पासबुक आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि जगहों पर कई शिकायतें दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया, सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारत और विदेश की नामी कंपनियों में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठग रहे हैं। फर्जी ऑफर लेटर भी दिए हैं।

तस्दीक की गई तो पता चला कि इनमें से कुछ नंबर पटेलनगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। एसटीएफ की टीम ने इस सूचना के आधार पर मोबाइल फोन और अकाउंट नंबरों की जांच की। पता चला कि पांच बैंक खातों में पिछले दो माह में लाखों रुपये जमा हुए हैं। यह रकम देशभर के कई राज्यों के युवाओं से ठगी गई है।
सूचना पुख्ता होने के बाद एसटीएफ की टीम ने सहारनपुर रोड स्थित बीजीटीसी बाबाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में छापा मारा।टीम ने देखा कि वहां पर एक कॉल सेंटर संचालित हो रहा था और दो युवक मौजूद थे। इनमें से एक ने अपना नाम ईश्विंदर शेरगिल निवासी गांधी ग्राम देहरादून और दूसरे ने विवेक रावत निवासी लैंसडाैन पौड़ी गढ़वाल बताया।

You cannot copy content of this page