गैंगेस्टर यशपाल तोमर के “गैंग” में उत्तराखंड के अधिकारी भी शामिल !

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दो दिन पहले ही जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की कार्रवाई की बात कह रहे थे। उससे दो दिन पहले 20 मई को थाना दादरी, जिला ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड के तीन बड़े अधिकारियों के रक्त सम्बन्धी व करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा था। यह सभी लोग गैंगेस्टर यशपाल तोमर के साथ जमीनों के जबरन कब्जे व फर्जीवाड़े में लिप्त पाए गए। मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा  420,467,468,471 और 506 के तहत दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड STF भू माफिया यशपाल तोमर की गुड़गांव से गिरफ्तारी के  बाद लगभग 150 करोड़ की चल अचल संपत्ति अटैच कर चुका है। विधानसभा चुनाव के समय यशपाल तोमर को गुड़गांव के समीप गिरफ्तार किया गया था। यह भी चर्चा आम है कि प्रदेश सरकार का एक पूर्व उच्चाधिकारी भी उस समय यशपाल तोमर के साथ था। लेकिन अपने उच्च सम्पर्कों के जरिये वह बच गया था।

You cannot copy content of this page