पिपलिया गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सहित 13 पर गैंगस्टर की कार्रवाई
बाजपुर। पिपलिया गोलीकांड में डकैती मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अविनाश शर्मा सहित 13 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से कांग्र्रेसियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम आरसी तिवारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंडित जितेंद्र शर्मा उर्फ सोनू की अगुवाई में एसडीएम दफ्तर पहुंचे। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। पुलिस हत्यारोपियों को अपने साथ घुमा रही हैं। बिना नोटिस के अविनाश शर्मा के मकान को ध्वस्त करने के लिए पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची थी जबकि मकान अविनाश शर्मा के नाम पर दर्ज नहीं है। पुलिस ने एक ही पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे पक्ष के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।