गौला खनन निजीकरण के विरोध पर बढ़ा बवाल, रमेश जोशी, राजेंद्र बिष्ट और कई अज्ञात पर केस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला खनन निजीकरण मामले में अर्द्धनग्न होकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करने और नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने पर कोतवाली पुलिस ने गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट और कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।.

गौला नदी में खनन के निजीकरण के विरोध में 18 दिसंबर को गौला संघर्ष समिति से जुड़े खनन व्यापारियों ने बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक रैली निकालकर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। खनन से जुड़े लोग और वाहनस्वामी रैली निकालकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे थे जिससे नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया था। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से कोतवाली को पत्र भेजकर राजकीय कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। अब पुलिस ने मामले में अध्यक्ष रमेश जोशी और उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति रैली निकालने और हाइवे जाम करने पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी भी गई। इससे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया था और न्यायालय परिसर में आए लोगों और महिला कर्मचारियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

You cannot copy content of this page