जनरल बिपिन रावत के लिए दुआ कर रहा है देश, मौके से 4 शव बरामद
देहरादून । उत्तराखंड के लिए तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आई है। यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई और कुछ न्यूज चौनल्स के हवाले से बताया जा रहा है कि मौके से 4 शव बरामद किए गए हैं। मौके पर मलबा बुरी तरह से बिखरा पड़ा है। हालांकि अब तक बताया जा रहा था कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन अब खबर कुछ और ही आ रही है। बताया जा रहा है कि मौक से 4 शव बरामद हो गए हैं। पूरा देश उस वक्त जनरल बिपिन रावत और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है।