जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश 11 लोगों की मौत की पुष्टि
देहरादून । तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। अब जानकारी मिली है कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मौके पर मलबा बुरी तरह से बिखरा पड़ा है। पूरा देश उस वक्त जनरल बिपिन रावत और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है।