फैक्ट्रियों से निकल रहा है जहरीला पानी

ख़बर शेयर करें

सितारगंज । सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों से सिचाई नहरों में केमिकलयुक्त पानी छोड़े जाने की पुष्टि जांच में हुई है। इससे न केवल फसल प्रभावित होती है, बल्कि नहर का पानी पीने वाले जीव-जंतुओं को भी नुकसान हो सकता है।
सिडकुल रोड के ग्राम बरुआ बाग से गुजरने वाली सिचाई नहर मैं फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी छोड़े जाने से नहर का पानी जहरीला हो गया था। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने इस प्रदूषित जल से खेती व जीव जंतुओं को खतरा बताते हुए अपना विरोध व्यक्त कर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इस पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी नरेश गोस्वामी ने नहर से पानी के चार सैंपल लिए है। प्रदूषण विभाग ने पानी के सैंपल लिए गए रिपोर्ट में पानी प्रदूषित होने की पुष्टि की है।

You cannot copy content of this page