सुनहरा मौका ,अब पांलीहाउस के लिए 90 प्रतिशत अनुदान मिलेगा:गर्ब्याल
नैनीताल। जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद बेमौसमी सब्जी उत्पादन और पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नैनीताल जिले में पहली बार 90 प्रतिशत अनुदान पर काश्तकारों को जीआई स्ट्रक्चर्ड स्टील फ्रेम और बांस के फ्रेम में बनने वाले छह सौ पॉलीहाउस बांटे जा रहे हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यह पहला मौका है जब लाभार्थियों को पॉलीहाउस में 90 फीसदी तक अनुदान मिलेगा और उन्हें स्ट्रील फ्रेम के पॉलीहाउस उपलब्ध होंगे। इससे पहले पॉलीहाउस में अनुदान भी कम था और जो मिलते थे वह बांस के फ्रेम से तैयार होते थे।
गर्ब्याल ने बताया कि व्यवसायिक रूप में फूलों की खेती और सघन बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिए 100 से 600 वर्गमीटर केजीआई पाइप में भी सघन क्लस्टर के रूप में और ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वंय सहायता समूहों को भी खनन न्यास निधि से 100 से 500 वर्गमीटर आकार के पॉलीहाउस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि जिला योजना के तहत पॉलीहाउस वितरण में गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के लिए स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर परिवारों और बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जा रही है। जो व्यक्ति अथवा समूह जिला प्रशासन की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह अपने ब्लॉक के बीईओ, जिला स्तर पर मुख्य उद्यान अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर योजना का लाभ लें सकते है।