धामी सरकार की अच्छी पहल,उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्तियों में निशुल्क आवेदन और आयु में छूट मिल सकती है

ख़बर शेयर करें

पटवारी-लेखपाल भर्ती का विज्ञापन 17 जून 2021, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन 19 अगस्त 2021 और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक का विज्ञापन पांच फरवरी 2021 को जारी किया था। इन तीनों भर्तियों के लिए अब राज्य लोक सेवा आयोग विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन नए सिरे से शुरू करेगा।

देहरादून ।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जिन चार भर्तियों की विज्ञप्ति अक्तूबर में जारी करेगा, उनमें पुलिस कांस्टेबल को छोड़कर बाकी तीन निशुल्क आवेदन और आयु में छूट का लाभ मिल सकता है। आयोग की ओर से इस संदर्भ में पत्र भेजकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।

आपको बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती का विज्ञापन 17 जून 2021, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन 19 अगस्त 2021 और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक का विज्ञापन पांच फरवरी 2021 को जारी किया था। इन तीनों भर्तियों के लिए अब राज्य लोक सेवा आयोग विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन नए सिरे से शुरू करेगा।

आयोग के मुताबिक, इन भर्तियों में पुराने के साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा। आयोग से पत्र मिलने के बाद शासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस पर निर्णय लिया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों भर्तियों में सभी आवेदकों को शुल्क से छूट मिलेगी। वहीं, आयु सीमा की कटऑफ डेट अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन के हिसाब से ही रखी जा सकती है

। 

किस भर्ती में कितने थे उम्मीदवार

पटवारी-लेखपाल भर्ती-      1,43,000
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती-            1,31,500
सहायक लेखाकार भर्ती-    26,840

You cannot copy content of this page