हल्द्वानी भीमताल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रविवार से खुल गया है
हल्द्वानी । कुमाऊं की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार यानी 28 नवंबर से यातायात शुरू हो गया है। मोटरमार्ग को आज से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने रास्ता खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
आपको बता दें कि रानीबाग के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से 60 मीटर स्पान स्टील पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के तहत इन दिनों पुल के समीप भीमताल की ओर स्थित मोड़ को चौड़ा करने के लिए पहाड़ी कटान का काम हो रहा है। रोड चौड़ीकरण के कार्य के लिए लोनिवि ने इस रास्ते को 18 नवंबर से 28 नवंबर तक दिन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रखने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया था।इस अवधि में पहाड़ी कटान का लगभग पचास फीसदी से अधिक काम पूरा किया जा चुका है। अब दस दिनों से बंद भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग को आज से एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है,
हालांकि चौड़ीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए रोड को एक बार फिर बंद करना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मदन मोहन सिंह पुंडीर ने बताया कि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने की तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। रानीबाग पर शेष निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए कुछ समय बाद भ्ंसकूंदप इीपउजंस ीपही ूंल को फिर से कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित करने की जरूरत होगी। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीएम नैनीताल से इस रोड पर एक बार फिर ट्रैफिक बंद करने की अनुमति मांगी है।