बूथों और जिलों से मिल रही अच्छी खबर से कांग्रेस में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । मतदान के दो दिन बाद विभिन्न क्षेत्रों से मिले फीडबैक से कांग्रेस में और अधिक उत्साह का संचार हुआ है। बूथों और जिला स्तर पर जुटाई गई जानकारी के आधार पर पार्टी मान रही है कि कमजोर समझे जाने वाले बूथों पर भी उसके पक्ष में अच्छा मतदान हुआ है। उधर, मतदान के बाद भाजपा में सिर फुटव्वल से कांग्रेस का मनोबल बढ़ गया है। पार्टी इसे अपने पक्ष में हुए मतदान के बाद सत्तारूढ़ भाजपा में उपजी हताशा के रूप में ले रही है।

प्रदेश में मतदान बीती 14 फरवरी को हुआ था। चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन राजनीतिक दल बूथों, जिला स्तरीय संगठन के आधार पर मतदान के रुझान की पुख्ता सूचनाएं जुटाने में लगे हैं। मतदान के दो दिन बीतने के बाद प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी एवं पार्टी प्रत्याशी मतदाताओं के रुख को लेकर ज्यादा पुख्ता सूचनाओं के लिए बुधवार को विभिन्न स्रोतों से संपर्क साधते रहे। पार्टी बूथ स्तरीय कार्यकर्त्‍ताओं के साथ बूथों पर तैनात टीम के सदस्यों से भी मतदान के बारे में वस्तुस्थिति जानने का प्रयास कर रही है। निचले स्तर पर प्राप्त आंकड़ों से प्रदेश संगठन को सूचित किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page