सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता! चंपावत उपचुनाव के बाद फैसला
सरकारी कर्मचारियों को बढ़ेगा महंगाई भत्ता? सूत्राें की मानें तो धामी सरकार चंपावत उपचुनाव के बाद महंगाई भत्ते पर कोई फैसला ले सकती है। चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता की वजह से मामला लटका हुआ है।
चंपावत उप चुनाव की आचार संहिता के चलते कैबिनेट में महंगाई भत्ते (डीए) पर फैसला नहीं हो सका। हालांकि, कर्मचारी नेताओं को इस पर आपत्ति है। केंद्रीय कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ पहले ही मिल चुका है। राज्य कर्मचारियों को उम्मीद दी थी कैबिनेट बैठक में डीए देने पर मुहर लग जाएगी, लेकिन सरकार ने फिलहाल इसे टाल दिया है।
कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी, 22 से डीए का लाभ मिलना है। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अफसर का कहना है कि चंपावत उप चुनाव के चलते फिलहाल महंगाई भत्ते पर फैसला नहीं हुआ है। तर्क दिया जा रहा है कि विपक्ष आचार संहिता उल्लंघन का इसे मुद्दा बना सकता है।