पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों विशेष ख्याल रखेगी सरकार – सतपाल

ख़बर शेयर करें

देहरादून । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के साथ सरकार मुस्तैदी से खड़ी है। उन्हें राहत देने के लिए हाल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रस्ताव सौंपा गया था, जिस पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इसके तहत 28.99 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन आथर््ाकी का प्रमुख स्रोत है। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों की भागीदारी है। कोविड कर्फ्यू के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों व कार्मिकों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसे देखते हुए सरकार ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े ऐसे सभी व्यवसायियों का ध्यान रखते हुए सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा कि काघ्मकों के चिह्नीकरणऔर धनराशि वितरण के मद्देनजर आनलाइन पोर्टल में संबंधित होटल व पर्यटन इकाई स्वामी द्वारा अपने काघ्मकों का विवरण दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।
राज्य सरकार को मिली बड़ी राहत
राज्य ब्यूरो, देहरादूनकोरोना काल में वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने राजस्व घाटा अनुदान की चालू माह की ६४७.६६ करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। १५वें वित्त आयोग ने उत्तराखंड के लिए वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के लिए वार्षिक ७७७१ करोड़ की धनराशि राजस्व घाटा अनुदान के तौर पर तय की है। इसके मुताबिक हर महीने प्रदेश को अनुदान की किस्त दी जा रही है।

You cannot copy content of this page