हल्द्वानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है, अराजक तत्वों से मित्र कॉलोनी वासी परेशान
हल्द्वानी। सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों से मित्र कॉलोनी के लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।
क्षेत्रीय पार्षद नीमा भट्ट का कहना है कि मुखानी चौराहे से साई हॉस्पिटल और मित्र कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क वाहन खड़े करने का अड्डा बन गई है। आए दिन 25-30 वाहन सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं। रात में इन्हीं वाहनों में अराजक तत्व शराब का सेवन करते हैं। इससे अन्य वाहनों के अलावा पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर लोगों से अभद्रता और मारपीट की जाती है। स्थानीय डॉ. एचसी पंत, प्रकाश, दीपक आदि ने मुखानी थाने में शिकायत देते हुए वाहनों को हटाने और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।