घोड़ी पर चढ़ने वाला था दूल्हा तभी घर पहुंच गई उसकी गर्लफ्रेंड
हरिद्वार । शादी के दिन दूल्हे के बारात न ले जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दुल्हन पक्ष ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. विवाह का दिन भी आ गया. दुल्हन पक्ष ने बारात के खाने-पीने से लेकर सभी इंतजाम किए थे और सभी बारात का इंतजार कर रहे थे. वहीं, दूल्हे के परिवार वाले बारात निकालने की तैयारी कर ही रहे थे कि फिल्मी स्टाइल में दूल्हे की गर्लफ्रेंड उसके घर आ धमकी. उसने धमकी दी कि अगर वह बारात लेकर गया तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगी. इस डर से दूल्हा बारात लेकर नहीं गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बारात लक्सर से पथरी गांव में आनी थी. लड़की पक्ष ने टेंट से लेकर खाने-पीने समेत सभी इंतजाम कर लिए थे. पूरा गांव विवाह स्थल पर पहुंच गया. काफी समय बीत जाने के बाद भी बारात नहीं आई. गांववाले खाना खाकर जाने लगे. डीजे का शोरगुल भी थम गया. लड़की पक्ष ने फोन कर जानकारी लेनी चाही लेकिन वर पक्ष की ओर से किसी का फोन नहीं उठा.
गांव के ही किसी व्यक्ति ने बताया कि दूल्हे के घर से बारात ही नहीं निकली. छानबीन करने पर पता चला कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड घुड़चढ़ी की रस्म से ठीक पहले दूल्हे के घर पहुंच गई. वह लड़के से उसे छोड़कर कहीं और शादी करने की बात पर बिफर पड़ी और बारात ले जाने पर जहर खाकर जान देने की धमकी देने लगी. दूल्हा गर्लफ्रेंड के दबाव में आ गया और उसने बारात ले जाने से इंकार कर दिया.
पंचायत के बाद पुलिस से शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसके बाद लड़की पक्ष ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ दहेज पूरा नहीं मिलने पर बारात नहीं लाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. थानाध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.