गज़ब का खेला, प्राधिकरण सचिव ने आवासीय दरों पर पास किए व्यावसायिक भवनों के नक्शे
हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण पर व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यावसायिक भवनों के नक्शे आवासीय दरों पर स्वीकृत करने का आरोप लगा है। इन भवनों की कंपाउंडिंग भी आवासीय दरों पर की गई है। इन भवनों में व्यावसायिक काम हो रहा है। कमिश्नर से मामले को गंभीर अपराध मानते हुए प्राधिकरण सचिव को एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि आवासीय दरों पर व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करने और इन व्यावसायिक भवनों की कंपाउंडिंग भी आवासीय दरों पर किए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि इससे सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण सचिव से एक सप्ताह में अब तक स्वीकृत किए गए नक्शों और कंपाउंडिंग की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।