जिपं.महिला सदस्यों ने एएमए को बनाया बंधक
बागेश्वर। बागेश्वर जिला पंचायत की नियोजन समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में हंगामे के बीच बजट पास हुआ। अपर मुख्य अधिकारी (एएमए), लेखाकार और अन्य अधिकारियों ने कुछ सदस्यों पर बंधक बनाने का आरोप लगाया। वहीं, जिला पंचायत की महिला सदस्यों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर कोतवाल के खिलाफ बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।
पंचायत की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में विपक्ष की सदस्यों ने बजट में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी का दौर चलता रहा और बजट को लेकर चर्चा भी होती रही। मामले का हल न निकलता देख अध्यक्ष ने बहुमत से बजट पास करने का निर्णय लिया।