पांच घंटे खुलने के बाद हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे फिर बंद,बरसात के बाद भूस्खलन जारी
नैनीताल। पांच दिन के बाद मंगलवार दोपहर में खुले भवाली-हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के समीप फिर से मलबा आ गया। जिस कारण सड़क पर एक बार फिर यातायात ठप हो गया है। हालांकि एनएच की टीम मलबा हटाने के कार्यों में जुट गई है फिर भी यातायात सुचारू करने के लिए बुधवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है। पहाड़ पर बारिश से जगह जगह मलबा आने से सड़कों पर आवागमन ठप हो रहा है। रानीबाग पुल पर अभी काम चल रहा था कि वीरभट्टी पुल पर सप्ताह में दूसरी बार मलबा आ गया है।
बता दें कि शुक्रवार शाम को भवाली-हल्द्वानी हाईवे में वीरभट्टी पुल के समीप पहाड़ी दर गई थी। जिसमें भारी मलबा सड़क और पुल के ऊपर आ गिरा था। जिसके बाद एनएच कर्मियों की टीम ने दो पोकलैंड मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का कार्य जारी रखा। मगर पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण राहत कार्य तेजी से नहीं चल पाया। पांच दिन के इंतजार के बाद मंगलवार दोपहर सड़क से मलबा हटा दिया गया। जिसके बाद सड़क में वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई थी। मगर दोपहर बाद हुई बारिश के चलते एक बार फिर पहाड़ी से भारी मलबा सड़क में आ गिरा। जिससे तीन घंटे बाद ही यातयात एक बार फिर ठप हो गया।