माफियाओं के लिए पहाड़ी जिलों में स्मैक स्पलाई का अड्डा बना हल्द्वानी व टनकपुर

ख़बर शेयर करें

अगर पुलिस चाहे तो बाहरी शहरों से नशें का सामान किसी भी हालत में नहीं न बाहर जा सकती है न अंदर आ सकती है इसके अलावा पुलिस को इन लोगों के सब अड्डों का पता रहता है।

पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक व्यक्ति को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी तिलढुकरी के पास से मनोज सिंह महर निवासी बल्यां थल को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस को एक पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि नशा तस्करों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीओ अनिल सिंह मनराल का कहना है कि नशा तस्करों पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है। पुलिस टीम में एसआई एसओजी जावेद हसन, एसआई संजय सिंह, एसआई प्रियंका मौनी, कांस्टेबल बलवंत सिंह वल्दिया, कांस्टेबल एसओजी गोविंद सिंह रौतेला मौजूद रहे।
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी से बड़ी मात्रा में स्मैक पिथौरागढ़ पहुंचाई जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि आखिर इतनी पुलिस चौकियां, थाना पार कर कैसे तस्कर स्मैक को पहाड़ की शांत वादियों में पहुंचाकर लोगों को इसकी लत लगा रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ी जिलों से मैदानी क्षेत्रों को चरस की तस्करी की जा रही है। कई नशे के सौदागर चरस के बदले मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ी जिलों में पहुंचाकर यहां के युवा वर्ग का भविष्य बरबाद करने पर तुले हुए हैं।

You cannot copy content of this page