हल्द्वानी विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोतवाली में दिया धरना , जांच शुरू
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी पर पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में आधे घंटे तक धरना दिया। प्रत्याशी ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली में रविवार दोपहर एक बजे कोतवाल हरेंद्र चौधरी के समक्ष आरोप लगाया कि मेयर और भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला अपने घर से पैसा और शराब बांट रहे हैं। समर्थकों ने बताया कि मेयर राजपुरा और दमुवाढूंगा में भी इसी तरह से चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। इस दौरान समर्थकों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी पर एआरओ कमल जोशी थाने में पहुंचे। उन्होंने शिकायत के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया। आश्वासन मिलने पर आधे घंटे में धरना समाप्त हो गया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल ने बताया कि आरोपों की जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल करेंगे। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भाजपा प्रत्याशी पैसा और शराब वितरित कर रहे हैं।
छवि धूमिल करने के साथ आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप
भाजपा प्रत्याशी और मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का कहना था कांग्रेस प्रत्याशी की बयानबाजी पूरी तरह से झूठी है। उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रहा है। कांग्रेस को जनता पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। भाजपा के चुनाव संयोजक तरुण बंसल ने भी थाने में एक तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने घर से शराब और पैसा बांट रहे हैं। मेयर की ईमानदार छवि को धूमिल करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दुष्प्रचार कर रहे हैं। कोतवाल का कहना है कि मेयर के शिकायत की जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी और चुनाव संयोजक के शिकायत की जांच मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह करेंगे।